India News (इंडिया न्यूज़) Jalaun Crime News जालौन : जालौन पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 173200 रुपये नकदी समेत 16 मोबाइल फोन और 6 बाईके भी बरामद की है।
दरअसल, आपको बता दें कि कोंच कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सुभाष नगर इलाके में एक मकान में जुए का अड्डा संचालित हो रहा है । जिसमें रोज दर्जनों जुआरी लाखों के हार जीत के दांव पेंच लगा रहे हैं।
जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुभाष नगर में एक मकान में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जुआरिओ के कब्जे से कुल ₹173200 रूपए समेत 16 मोबाइल फोन और 6 बाईके बरामद की गई है। पुलिस सभी जुआरियों को सिंघम स्टाइल में पैदल ही कोतवाली लेकर आई। जहां पर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।
Also Read – दिल्ली NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, गुुलमर्ग बना केंद्र