श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अलग अलग झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है। जी हां गोरखपुर सहित पुरे देश प्रदेश में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव को धूम से मनाया जा रहा है। कल ग्रहस्त यानी घरों में रहने वाले लोगों ने धूम धाम से कृष्ण भगवान के जन्मदिन को मनाया, और आज साधू यानी मंदिरों पुलिस लाइन जैसे तमाम जगहों पर श्री कृष्ण के जन्म को धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। पुलिस लाइन हो या फिर जलकल या जीआरपी सहित तमाम जगहों पर शाम से श्रधालुओ का तांता लगना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर बैरिगेटिंग करके व्यवस्था मुकम्मल की गई है।
पुलिस लाइन में बकायदा प्रसाद वितरण करने के लिए तमाम पुलिस के जवान लगे हुए है, और वो प्रसाद पैकिंग का काम कर रहे है। गोरखपुर के जल कल और पुलिस के साथ अलग अलग घरों में भी एक से एक अलौकिक झांकी नजर आई। कहीं यशोदा माता कृष्ण को दौडाते झांकी, कहीं पहाड़ो से गिरते पानी, गुफा से निकलता ट्रेन, माखन खाते कृष्ण की झांकी और कही नन्द बाबा का भवन जहां श्री कृष्ण की लीला उसकी झांकी, तो कहीं पहाडों पर बैठी माता की झांकी सहित मन को मोहने वाले दृश की झांकी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस से इसका ग्राउंड से जायजा लिया |