India News (इंडिया न्यूज़),Janmashtami: देवभूमि उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बेहद ही धूमधाम से मनाई गई। श्रीकृष्ण लीला के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इसी क्रम में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
सीएम ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। संगीत की धुन में सभी झूमने को मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम में राजधानी दून के पुलिस कप्तान दलीप कुंवर ने भजन कृष्ण भयो अवतार… सुनकर उत्सव में चार चांद लगा दिए।
मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेनी चाहिए। तो वहीं, सीएम पुषकर सिंह धामी ने कहा कि श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही समाज को सीख देता है। श्रीकृष्ण के जीवन मात्र को जानने से ही धन्य हो जाते हैं। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने अतिथियों को रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।
दूसरी ओर शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वृंदावन- मथुरा के कलाकारों ने झांकियों में मनमोहक प्रस्तुति दिखाई। सभी घरों में भी लड्डू गोपाल का विशेष
घरों में भी लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया गया। प्रदेश के स्कूलों में ऊभी विशेष कार्यक्रम में बच्चे राधा-कृष्ण बनकर पहुंचे।