होम / Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow : 21 मार्च को नए विधायकों से बात करेंगे रालोद प्रमुख जयंत, युवा चेहरों को पार्टी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow : 21 मार्च को नए विधायकों से बात करेंगे रालोद प्रमुख जयंत, युवा चेहरों को पार्टी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

• LAST UPDATED : March 15, 2022

इंडिया न्यूज, मेरठ।

Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow : रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 21 मार्च को लखनऊ में पार्टी विधायकों की बैठक लेंगे। उम्मीद है कि पार्टी के पुनगर्ठन में नए और युवा चेहरों को कमान दी जा सकती है। छपरौली विधायक को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना जा सकता है। विधानसभा चुनाव में जीते रालोद के आठ विधायकों की बैठक आगामी 21 मार्च को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर होगी।

उप नेता का भी किया जाएगा चुनाव (Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow)

बैठक में पार्टी का विधायक दल नेता और उपनेता भी चुना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक छपरौली से दूसरी बार विधायक बने डॉ अजय कुमार को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। वहीं मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना सीट से विधायक बने राजपाल बालियान को उपनेता चुना जा सकता है। राजपाल बालियान इससे पहले दो बार विधायक रह चुके हैं।

सपा गठबंधन के साथ चुने गए रालोद के 8 विधायक (Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow)

सपा के साथ गठबंधन करके लड़े रालोद के इस बार आठ विधायक चुनकर आए हैं। इसमें शामली सीट से प्रसन्न चौधरी, थानाभवन से अशरफ अली खान, छपरौली से डॉ अजय कुमार, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, पुरकाजी से अनिल कुमार, सिवालखास से गुलाम मोहम्मद और सादाबाद सीट से प्रदीप चौधरी गुड्डू चुनाव जीते हैं। ये सभी विधायक चौधरी जयंत सिंह के दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात कर चुके हैं।

(Jayant will Take a Meeting of RLD MLA in Lucknow)

Also Read : Rajbhar Says BSP Candidates Decided in BJP office : ओम प्रकाश राजभर का नया दावा, बीजेपी ने तय किए थे बसपा के 122 उम्मीदवार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox