India News(इंडिया न्यूज़),Jugnu Walia: माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू वालिया (Jugnu Walia) को यूपी वापस लाने पंजाब (Punjab) गई पुलिस को खाली हाथ आना पड़ा है। लखनऊ की आलमबाग पुलिस जब जुगनू को यूपी लाने के लिए पंजाब पहुंची तो वहां उसे पता चला कि पंजाब पुलिस ने उसे पहले से ही सात दिन के लिए रिमांड पर लिया हुआ है।
दरअसल मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया का नाम साल 2021 में आलम बाग में रेस्तरां चलाने वाले जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या मामले में आया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हत्या की ये साजिश जुगनू ने ही रची थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। पुलिस ने उसके घर की भी कुर्की की लेकिन फिर भी कोई सामने नहीं आया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जुगनू वालिया मुख्तार का बेहद करीबी रहा है और जब मुख्तार पंजाब की जेल में बंद था तो उससे मिलने वहां पर भी जाता था। मुख्तार को जब यूपी की बांदा जले में शिफ्ट किया गया तो जुगनू पंजाब में छिप गया, मुख्तार की शह पर पंजाब में उसके कई ठिकाने हैं। अब 19 मई को जुगनू को रिमांड पर लेने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। आपको बता दें कि मुख्तार की तरह जुगनू भी नहीं चाहता कि उसे यूपी ले जाया जाए।