India News (इंडिया न्यूज़) Kanpur News कानपुर : कानपुर (Kanpur News) में गंगा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण तटवर्ती गांवों में पारायण तेज हो गया है। वही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बादल फटने की घटनाओं से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।
#WATCH | Kanpur, UP: Rains in hilly areas and incidents of cloudbursts have resulted in an increase in the water level of Ganga. Due to this water has entered the villages situated near Ganga in Kanpur. pic.twitter.com/rpNUnwBjRb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2023
बता दे, कानपुर के पहाड़ी इलाको के साथ – साथ तटवर्ती गांवों में भी जलस्तर बढ़ गया है। कल अचानक पहाड़ी इलाकों में बारिश और बादल फटने की घटनाओं से गंगा का जलस्तर बढ़ गया।
इससे कानपुर में गंगा किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है। बाढ़ से शुक्लागंज के बीच पानी तेजी से गांव की तरफ बढ़ा है। बिठूर के तटवर्ती गावों में पानी घुस गया है। इससे ग्रामीण अपना गृहस्थी का सामान बाहर निकाल कर बैराज मार्ग पर आशियाना बना रहे हैं।
प्रशासन लोगों के मदद के लिए लगातार काम कार रही है। जलस्तर बढ़ने की वहज से कई गांव खाली करा दिया गया है।
Kanpur, UP: Dinesh Kumar Nishad, a resident of a village in Kanpur says," A lot of water has entered and two or three houses collapsed. The water level has been increasing for many days and water has entered my house too." https://t.co/69vP24WYX5 pic.twitter.com/9xGrxF7llk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2023
साथ ही कानपुर के डीएम सभी प्रभावित इलाके में जा कर लोगों की मदद करने में जुड़े हुए है। वही कानपुर के बाढ़ पीड़ित इलाके के एक गांव के निवासी दिनेश कुमार निषाद ने कहा कि “बहुत सारा पानी घुस गया है और दो-तीन घर ढह गए हैं। कई दिनों से पानी का स्तर बढ़ रहा है और मेरे घर में भी पानी घुस गया है।”