India News(इंडिया न्यूज़),Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बल-बल बचा। प्रयागराज मंडल के भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर करीब दोपहर 1:15 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। जिस कारण पीछे वाली तीसरे नंबर की जनरल बोगी में तेज धुआं उठने लगा। धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। सब हैरान और परेशान हो ए। ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों ने हेल्पलाइन को फोन किया तो कुछ ने किसी तरह अपनी जान बचाने की सोचने ले तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन में लगी आपातकालीन चैन को खींचा।
दरअसल पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन से गाड़ी नंबर 12987 अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर के लिए रवाना हुई। यह गाड़ी यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 1 बजे आई। लगभग 10 मिनट तक रूकने के बाद यह वहां से आगे के लिए रवाना हो गई। कौशांबी के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन थोड़ी आगे बढ़ी कि पीछे से तीसरे नंबर के जनरल बोगी में अचानक से हल्की आग के साथ धुंआ शुरू हो गया। यह देख सभी यात्री घबरा गए। आनन-फानन में कुछ यात्री रेलवे हेल्प लाइन में फोन किया। जबकि कुछ ने चलती ट्रेन की चेन खींच दी।
लोको पायलट ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए भरवारी रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही कुछ यात्री ट्रेन से भागने लगे। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी के जवान एवं रेलवे कर्मी पहुंच गए और कोच से सभी यात्रियों को पहले बाहर निकाला। इसके बाद लगी हुई आग पर काबू पाया गया। जैसे ही आग बुझी रेल कर्मियों एवं यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही में खड़ी रही। ट्रेन को दोपहर 2 बजे अजमेर के लिए रवाला किया गया।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…