India News(इंडिया न्यूज़), केदारनाथ: बीते दिन केदारनाथ में हेली के पंखे से एक यूकाडा अधिकारी अमित सैनी का सिर कटने से की मौके पर मौत ही हो गई थी। हेलिकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कम्पनी का था। हादसे का कारण लपरवाही थी। ये घटना एक बहुत बड़ा सबक देता है की, जरा सी लपरवाही भी आपकी जान ले सकता है।
दरअसल, इसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है, रुद्रप्रयाग जिले के जिला आपदा अधिकारी ने इस पर बयान देते हुए कहां कि रुद्रप्रयाग जिले के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके रजवार ने इस दुर्घटना को लेकर कहा कि यह घटना केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम के हेलीपैड पर दोपहर करीब 2.15 बजे हुई। इस दुर्घटना ने चारधाम यात्रा के तहत 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सनसनी मचा दी है। इस मामले को लेकर सीएम धामी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है।
अधिकारी अमित सैनी 25 अपैल से शुरु हो रही केदारनाथ यात्रा के अपडेट व निरीक्षण के लिए संबंधी कार्य के लिए रविवार सुबह अन्य अधिकारियों के साथ देहरादून से केदारनाथ गए थे। हादसा तब हुआ जब काम पूरा हो गया था जिसके बाद अधिकारी देहरादून जा रहे थे। साथ के एक अधिकारी ने बताया कि वह हेलीकॉप्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें हेलिकॉप्टर के ब्लेड से चोट लग गई। दुर्घटना की वजह एक छोटी सी लापरवही थी, जिसको लेकर उन्हें आगाह भी किया गया था।
यूकाडा अधिकारी अमित सैनी की मौत की वजह उनकी एक छोटी सी गलती है। दरअसल वे हेलीकॉप्टर के गलत साइड से चले गए थे। रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भड़ाने ने इस घटना के बारे में बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने फाइनांस कंट्रोलर को दूसरी तरफ से हेलीकॉप्टर में चढ़ने के लिए कहा था।
प्रोटोकॉल के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सामने की तरफ से जाकर चढ़ा जाता है। अमित सैनी पीछे की तरफ से हेलीकॉप्टर पर चढ़ने गए थे। इसी क्रम में वे टेल रोटर्स की चपेट में आ गए।एसपी ने आगें बताया कि गर्दन में गंभीर चोट लगने के बाद अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदेश के सीएम ने घटना को दुखद करार दिया है। सीएम ने घटना के पीछे के सही कारण का पता लगाने के आदेश दिए हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…