India News (इंडिया न्यूज़) Khan Mubarak Death उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आ रही है। आज कुख्यात अपराधी खान मुबारक (Khan Mubarak) की मौत हो गई है।
खान मुबारक की हरदोई (Hardoi) जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बता दे, हरदोई जेल में तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) का शॉर्प शूटर रहा है। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद के साथ – साथ खान मुबारक भी गैंगेस्टर रहा है।
दरअसल, खान मुबारक ने क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मार दी थी। जिसके बाद से वह चर्चा में आया था। इसके बाद खान मुबारक मुम्बई में 2006 में “काला घोड़ा कांड” से भी सुर्खियों में रहा था।
2 जून 2022 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद वो हरदोई के जिला कारागार में बंद था। पुलिस के मुताबिक अंबेडकरनगर का रहने वाला खान मुबारक काफी समय से बीमार था।
हरदोई जेल में बंद खान मुबारक जब बीमार पड़ा तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि खान मुबारक को गंभीर निमोनिया था। इस बीमारी का इलाज काफी दिनों से चल रहा था।
लेकिन जब तबीयत बहुत ज्यादे बिगड़ने लगी तो उसे यहां लाया गया था। जहा खान मुबारक को ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा कर इलाज किया गया। बावजूद उसके तबियत में सुधर नहीं हुआ।
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य का माहौल ठीक रखने के लिए सभी माफियाओं की सूची जारी की थी। इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया था, जिन्होंने गंभीर अपराध किए है।
इस लिस्ट में लखनऊ जोन में अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम के अलावा खान मुबारक का नाम भी शामिल था।
Also Read – जानिए कब होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, लाइव मॉनिटरिंग जैसे होंगे कड़े इंतजाम