India News(इंडिया न्यूज़), Khatima News: खटीमा (Khatima) के लोहिया हेड औपावर चैनल के करीब शारदा नहर में इनोवा कार गिर गई। इनोवा कार के शारदा नहर में डूबने से हुई। दुर्घटना में कार चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक महिला द्रोपति उसकी बेटी भाई के दो बच्चे व कार चालक है मृतकों में शामिल। मृतका द्रोपदी देवी जहां लोहियाहेड पॉवर हाउस में कार्यरत थी। वही बीते देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चो को लेकर अपने लोहियाहेड स्थित घर के नहर के मार्ग से लौट रही थी।
खटीमा (उत्तराखंड): शारदा नदी में एक कार के गिरने से पांच लोगों की मौत हुई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया, " घटना में 3 बच्चे और 2 बालिग की मृत्यु हुई है। घटना की सूचना कल रात 11:30 बजे मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को रेस्क्यू किया गया लेकिन जब उन्हें हम… pic.twitter.com/mVUJc7xXua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना कल रात 11:30 बजे मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई गतिमान है। इस दुखद घटना के बाद खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर है।