India News, (इंडिया न्यूज़), Lalu Family : बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जो लालू परिवार से जुड़ी है। दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ समन जारी किया है। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा को समन भेजा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव और अन्य को कोर्ट ने 9 फरवरी को हर हाल में पेश होने को कहा है। बता दें कि ED ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।
लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाने वाली थी। ऐसे में आज बिहार से लेकर दिल्ली तक सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर थीं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ समन जारी किया है। राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा को समन भेजा गया है।
बता दें कि इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने 18 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद 20 जनवरी को फैसला आना था। लेकिन, किसी कारणवश उस दिन फैसला नहीं हो सका और एक फैसले के लिए 27 जनवरी की नई तारीख तय की गई। जिसके बाद आज कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 9 फरवरी को हर हाल में कोर्ट में पेश होने को कहा है।
इस मामले में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 29 जनवरी और उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया था। इसे लेकर ईडी की टीम राबड़ी से भी मिलने पहुंची थी। सम्मन तामील करने के लिए निवास।
ALSO READ:-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…