Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की रद्द हुई सदस्यता के समर्थन में बयान तो दिया लेकिन एक नया दांव चल दिया है। राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने के बाद पहले तो वो बीजेपी पर जमकर बरसे तो वहीं अब 2024 चुनाव को लेकर नया समीकरण बनाने में जुट गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अब ज़िम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि रीजनल पार्टियों को आगे करें। जिससे बीजेपी का मुकाबला किया जा सके।
अखिलेश यादव ने कहा कि ”मैं देख रहा हूं बीजेपी के नेता कह रहे हैं पिछड़ों का अपमान हो गया। हमारे घर मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया बीजेपी के लोगों का तब अपमान नहीं हुआ?” उन्होंने कहा कि “इससे पहले समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान साहब की सदस्यता छीनी गई। उनके बेटे की सदस्यता छीनी गई और सपा के विधायक हैं रमाकांत यादव उनकी सदस्यता कैसे छीन लें। सपा के दीपक यादव को झूठा फंसा दिया।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “रीजनल पार्टीज को अपमानित करने और उन्हें बदनाम करने के लिए ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से लगातार राष्ट्रीय पार्टियां कोशिश करती हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो वह क्षेत्रीय दलों पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे लगवाती थी। आज बीजेपी है। रास्ता वही है।” बता दें कि इससे ठीक पहले अखिलेश यादव ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराना बीजेपी का महंगाई और बेरोजगारी,जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…