India News (इंडिया न्यूज़) Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में सभी दल अपनी तरफ से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की नई टीम का ऐलान कर दिया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा पूर्व सांसद केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है। वही आलोक कुमार सुमन को फिर से जेडीयू का कोषाध्यक्ष की बनाया गया है।
संजय झा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, कपिल हरिश्चंद्र, इंजीनियर सुनील आफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा, अली अशरफ फातमी, मगंनी लाल मंडल, कहकशा परवीन, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र, इंजीनियर सुनील और राज सिंह मान को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है।
राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। पूर्व विधायक राजीव रंजन को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौपी गई है।
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद, मंदिर की निगरानी के लिए 3-स्तरीय घेरा