UP Loksabha Election 2024 Survey: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। एक तरफ सरकार अपने किए गए कामों को गिनाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तीखी आलोचना की है। इसी बीच एक सर्वे सामने आया है उस सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव मे बीजेपी एक बार फिर वापसी करती हुई दिख रही है। हालांकि बीजेपी को भी झटका मिलता हुआ दिख रहा है।
इस सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल की 26 सीटों के आंकड़े चौंका रहे हैं। यहां की जनता को फिर से बीजेपी पर भरोसा होता हुआ दिख रहा है। पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 18-23, सपा गठबंधन को 01-03, बीएसपी को 00-01, वहीं कांग्रेस का एक बार फिर बुरा हाल होता दिख रहा है उसे एक भी सीट नहीं मिलती हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस को 00- 00 सीट मिलती हुई दिखाई गई है।
पूर्वांचल में कुल सीटें- 26
बीजेपी+ – 18/23
एसपी+ – 01/03
बीएसपी- 00/01
कांग्रेस- 00/00
अन्य- 00/00
इस सर्वे में पाया गया है कि पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों में जनता बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें देती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए 2 से 5 सीटें ही हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि इस सर्वे में वेस्टर्न यूपी में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही है।
इस सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में अवधी की कुल 23 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 18- 23, सपा गठबंधन को 00-01, बीएसपी को 00-01, कांग्रेस को 01-02 सीटें मिलती हुई दिखाई जा रही है।
अवध में कुल सीटें- 23
बीजेपी गठबंधन – 18-23
एसपीगठबंधन – 00-01
बीएसपी – 00-01
कांग्रेस – 01-02
अन्य – 00-00
बीजेपी गठबंधन – 03-04
एसपी गठबंधन- 00-01
बीएसपी- 00-01
कांग्रेस- 00-00
अन्य- 00-00
वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को कुल 64 सीटें मिली थी। इसके साथ ही बसपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस को मात्र रायबरेली की एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं वोट शेयर की बात करें तो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा पर बीजेपी को 43.8 प्रतिशत जबकि सपा गठबंधन को 36.7 फीसदी वहीं बसपा को 12.9 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.3 प्रतिशत वोट मिला था।
इस सर्वे में यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर जब जनता का मूड जाना गया तो यह परिणाम निकलकर आया जिसमें प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 67-73, सपा गठबंमधन को 3-6 जबकि बीएसपी को 0-4 और कांग्रेस को 1-2 सीट मिलती हुई दिकाई जा रही है। वहीं अगर वोट फीसदी की बात करें तो प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 63 फीसदी, सपा गठबंधन को 19 फीसदी, बीएसपी को 11 फीसदी जबकि कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य के खाते में 3 फीदी वोट हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…