India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। बेटा सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। घर लौटते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज स्पीड से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। जिसके तुरन्त बाद ही घायल को अस्पतास ले जाया गया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही वहां कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस टक्कर मारकर फरार हुए व्यक्ती की तलाश कर रही है।
सूचना के अनुसार, 10 साल का नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था। वे सुबह-सुबह कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए गया था। घर लौटते समय एक सफेद रंग की कार ने बच्चे को जनेश्वर मिश्र पार्क के करीब ही टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, लखनऊ पुलिस कार चालक की तलाश में है, जो कि गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नैमिश श्रीवास्तव को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई। इस दुर्घटना की सूचना घर वालों को जैसे ही मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ में सीओ गोमती नगर के पद पर तैनात थी। फिलहाल वे एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं। बेटे की मृत्यु की खबर सुन कर साथी अधिकारियों सदमे में है। लोग घर जा कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच में लगे पुलिस ने बताया कि वहां लगे सभी सीसीटीवी को तलाशा जा रहा है। शुरुआती जाच में सफेद रंग की कार नजर आई है। जिसकी तलाश में टीम को लगया गया है। जल्दी ही एक्सीडेंट करने वाले कार चालक पुलिस के गिरफ्त में होगा।
ALSO READ:
10 दिन से टनल में फंसे 41 मजदूर, पाइपलाइन बिछाने के काम में आई तेजी, जानें कहां तक पहुंचा काम
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर बनाने का रास्ता साफ, जानें क्या होगा खास