India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow लखनऊ : अब यूपी के परिवहन विभाग की इन्फोर्समेंट टीम को लग्जरी गाड़ी मिलेगी। यूपी के परिवहन विभाग पुरानी टाटा सूमो के बजाए आरटीओ स्कार्पियो से चलेंगे।
दरअसल, अब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को उत्तर प्रदेश सरकर ने नए योजना का लाभ दिया है। सीएम योगी ने कहा कि आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते को हाईटेक किया जाएगा। इस इंटरसेप्टर वाहन में लैस में कई सुविधाएं होंगी।
लेजर स्पीड गन से लैस 66 इंटरसेप्टर वाहन मिलेंगे। यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते हाईटेक होंगे। प्रवर्तन दस्ते के अधिकारियों को 66 इंटरसेप्टर वाहन देने की तैयारी की जा रही हैं। पहले चरण में 38 स्कॉर्पियो इंटरसेप्टर वाहन बनकर तैयार की जाएगी।
बता दे, इससे पहले अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग में 100 नंबर पर पुलिस वालो को बाइक में टीवीएस की बाइक दिया था। जिसके बाद योगी सरकार ने पुलिस वालो को कार दिया है। जिसको लेकर यूपी सरकार काफी एक्टिव है।
Also Read – पुलिस की गुंडा गर्दी आई सामने, पान की दुकान पर सरकारी पिस्टल निकाल धमकाया, क्या है पूरा मामला