India News(इंडिया न्यूज़),Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकभवन में विवादित और चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए पहुंचे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद दिखे। सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल रहे। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद के कुछ स्टूडेंट भी फिल्म देखते दिखे।
सीएम योगी ने मंगलवार को घोषणा की कि यूपी सरकार हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री कर रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के साथ लोक भवन में आयोजित होने वाली विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। यूपी बीजेपी के सचिव राघवेंद्र मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ में 100 छात्राओं को फिल्म दिखाई थी। मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि फिल्म में दिखाया गया है कि लव जिहाद के जाल में फंसी बेटियों की ज़िदगी कैसे बर्बाद हो जाती है। यह आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करता है।
इस फिल्म को बीजेपी से समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ‘द केरल स्टोरी’ एक साज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इसे टैक्स पफी करने को तेकर कहा कि अगर सरकारों के लगता है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण है तो वे टैक्स फ्री करते हैं। टिकट का दाम कम होने से ज्यादा लोग यह फिल्म देख पाएंगे। बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक ऑफ इराक एंड सीरिया(ISIS) में शामिल होने की कहानी बताई गई है।
Unnao News: धारा 302 केस में 15 सालों तक जेल बन्द रहा युवक, सीख लिया ऐसा हुनर आज बना पिता का सहारा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…