India News (इंडिया न्यूज़) अरुण चतुर्वेदी लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत किया गया।
आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के सीवी रमन प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन ने संस्थान परिवार के सभी सदस्यों (संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेट, जूनियर रेजिडेट, अधिकारी, कर्मचारी, रिसर्च स्कालर, नर्सिंग व मेडिकल टेक्नालॉजी छात्र) को इस बात की शपथ दिलाई कि वे विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे। भारत के नागरिक होने के नाते अपनी विरासत पर गर्व करेंगे।
गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो एस पी अंबेश और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज भी उपस्थित थे।
Also Read – लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से मैदान में डटी सपा, हर गांव लगी “समाजवादी जन पंचायत”