India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News लखनऊ : लखनऊ में डीसीपी दक्षिणी की क्राइम टीम में तैनात हेड कांस्टेबल सौरभ दीक्षित को बिना अनुमति गैर जनपद जाकर बवाल करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है ।
दरअसल, यह मामला कन्नौज के तिरवा कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ लखनऊ में डीसीपी दक्षिणी की क्राइम टीम में तैनात हेड कांस्टेबल सौरभ दीक्षित ने बिना अनुमति गैर जनपद जाकर फालतू बिवाद किया।
इस दौरान उन्होंने सरकारी पिस्टल निकल कर दुकान वाले को धमकी भी दी। वही, खुद को एसओजी प्रभारी बताकर हेड कांस्टेबल के साथ मौजूद शख्श ने जमकर बवाल काटा।
जिसके बाद गैर जनपद मे नशेबाज़ी के दौरान उत्पात मचाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके आधार पर पुलिस वाले के खिलाफ तिरवा कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। इस पुरे वीडियो में पुलिसकर्मी पान की दुकान पर सरकारी पिस्टल निकाल कर धमकाते दिखे थे।
पूरे मामले में कन्नौज की तिरवा कोतवाली मे 2 अज्ञात समेत कार के नबर पर भी एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल ने हेड कांस्टेबल सौरभ दीक्षित को निलंबित कर दिया है।