होम / Lucknow News : रविवार को खुलेंगे विद्यालय, मिड-डे मील का भी होगा प्रबंध, 9 से 15 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम

Lucknow News : रविवार को खुलेंगे विद्यालय, मिड-डे मील का भी होगा प्रबंध, 9 से 15 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News Harendra Chaudhary लखनऊ : Lucknow News आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय रविवार (13 अगस्त) को भी खुलेंगे और छात्रों के लिए मिड-डे मील की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की तिथिवार रूपरेखा तय की है। इसके अनुसार 13 अगस्त को समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश होने के चलते सरकार ने विद्यालयों के समस्त बच्चों के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। अब इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा और निदेशक मिड-डे मील अथॉरिटी विजय किरण आनंद ने आदेश जारी किया है।

9 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगा कार्यक्रम

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन में 9 से 15 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, स्थानीय नगर निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशों में 13 अगस्त, रविवार को भी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन

इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आजादी का ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय पर उपस्थित छात्रों के बीच मध्यान्ह विशेष भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि समस्त विद्यालयों को प्रतिदिन होने वाले आयोजनों के फोटोग्राफ विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की जनपदवार संख्या भी निदेशालय के संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।

Also Read –  बद्रीनाथ में बंद रही सभी दुकाने, लोगों को नसीब नहीं हुआ एक चाय, आखिर क्या हुआ ऐसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox