होम / Lucknow News : नवाबो के शहर ‘लखनऊ’ में घूमना हो जाएगा महंगा, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स

Lucknow News : नवाबो के शहर ‘लखनऊ’ में घूमना हो जाएगा महंगा, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स

• LAST UPDATED : October 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News लखनऊ : एक माह बाद लखनऊ (Lucknow News ) का सफर और महंगा हो जाएगा। लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज में भी टोल प्लाजा बनकर तैयार है। दरें तय होने के बाद टोल टैक्स भी वहीं देना होगा। बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर है। इस दूरी में तीन जगहों पर टोल देना पड़ता है। अगले महीने से चार जगहों पर देना होगा टोल टैक्स।

जानिए बरेली से लखनऊ तक कितना लगेगा टोल

बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुंचने के लिए तीन टोल प्लाजा पार करना पड़ता है। सीतापुर और लखनऊ के बीच खैराबाद और इंटौजा में पहले से ही टोल प्लाजा हैं। अप्रैल में फरीदपुर टोल प्लाजा ने भी काम करना शुरू कर दिया। इसके अलावा लखीमपुर में मैगलगंज टोल प्लाजा भी पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां टोल कलेक्शन शुरू हो जाएगा।

जेब पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ

नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन औसतन 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय को पत्र भेजा है। टोल वसूली की अधिसूचना जारी होने वाली है। दरें तय नहीं की गई हैं लेकिन रूट की लंबाई को देखते हुए प्रति यात्रा करीब 130 रुपये का खर्च आएगा।

नई दरें हो गई लागू

शाहजहांपुर में रोजा बाईपास चालू होने के बाद बुधवार रात 12 बजे से फरीदपुर टोल दरें बढ़ा दी गईं। इससे शाहजहाँपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। प्रतिदिन औसत टोल टैक्स 30 लाख रुपये है। अब प्रतिदिन 34 लाख रुपये शुल्क लिया जाएगा।

  • टोल की पुरानी व नई दरें   –  वाहन – पहले – अब
  • तीन धुरी वाणिज्यिक वाहन – 370 – 555 475 – 715
  • 4 से 6 धुरी वाले बड़े वाहन – 530 – 795 685 – 1025
  • सात व उससे अधिक धुरी वाले वाहन – 645 – 965 830 – 1245
  • कार, जीप, वैन – 100 -130 150 – 195
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बस – 160 – 210 240 – 310
  • बस और ट्रक – 340 – 505 435 – 655

Also Read – यूपी में दो लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, योगी सरकार ने अधिकारियों को दिए कुछ सख्त निर्देश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox