India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ : अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 तस्कर को स्पेशल टास्क फोर्स ने 7 किलो ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, आज एस0टी0एफ0 की टीम ने उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यो को 7 किलो ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 01 करोड़ 5 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो में पलविन्दर सिंह पुत्र मुख्तयार निवासी रसूला पैगम्बरपुर, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर, दूसरा आरोपी हजूर सिंह पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी बहादरगढ, थाना सदर, जनपद पटियाला पंजाब, वही तीसरा आरोपी बलजिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी आलमपुर कौली, थाना सदर जनपद, पटियाला पंजाब है।
पुलिस को इस दौरान 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 01 करोड़ 5 लाख रूपये), स्कार्पियो गाडी पीवी 11 सीवाई 0434,तीन अदद मोबाईल फोन, रू0 11580/- नगद, 02 अदद पैन काड, 04 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद निर्वाचन कार्ड, 03 अदद आधार कार्ड, एक श्रम कार्ड,एक लर्निंग ड्राईविंग लाइसेन्स बरामद हुआ हैं।
30 जुलाई को कस्बा तिलहर में सरयू पुल के पास ओम ढाबा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों, टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, हे0कां0 संदीप कुमार, हे0कां0 शिव ओम पाठक, हे0कां0 गिरिजेश पोसवाल, का0 कमान्डो राम किशन वर्मा, मुख्य आरक्षी चालक मनोज अवस्थी एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियो गाडी पीवी 11 सीवाई 0434 से तिलहर शाहजहांपुर से होते हुये पंजाब जायेगी जिसमे कुछ अवैध सामान है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड ईकाई बरेली व थाना तिलहर की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा स्कार्पियो गाडी पीवी 11 सीवाई 0434 को कस्वा तिलहर में सरयू पुल के पास ओम ढाबा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर गाडी को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी मे बैठे 03 सदस्यो को अवैध मादक पदार्थ अफीम 07 किलो ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ पर पता चला कि यह अवैध मादक पदार्थ अफीम बारा चट्टी झारखण्ड से लेकर आ रहे थे जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य के जनपदो मे बेचने के लिये अपनी गाड़ी से ला रहे थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पंजाब मे अवैध मादक पदार्थ अफीम को बेचने मे ज्यादा मुनाफा होता है।
आज भी यह अफीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पंजाब लेकर जा रहे थे। तीनो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग कई सालो से अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी का कार्य कर रहे है और इसी स्कार्पियो गाडी पीवी 11 सीवाई 0434 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पंजाब बेचने जाते हैं।
Also Read – होमगार्ड की मौत के एक साल बाद गरीबी में जिंदगी गुजर रहा था परिवार, बैंक ने दिये 30 लाख रुपये
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…