India News (इंडिया न्यूज) UP, Mahashivratri 2024 Live: आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। वहीं, नीलकंठ, हरिद्वार-ऋषिकेश, बाबा विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। प्रदेश भर के मंदिरों में भारी संख्या में शिवभक्तों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं, महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। देश के कोने-कोने में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है।
महाशिवरात्रि पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा शुरू की जा रही है।
आज महाशिवरात्रि पर बेल के पेड़ के पास दीपक जरूर जलाएं। शिव महापुराण के अनुसार बेल वृक्ष की जड़ में शिव का प्रतीकात्मक निवास है, जिसे लिंगरूप कहा जाता है। जो व्यक्ति बेल के वृक्ष के पास दीपक जलाता है उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं और उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है।
काशी में शुक्रवार शाम को बाबा विश्वनाथ और माता गौरा का राजसी श्रृंगार किया गया है। दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को सेहरा पहनाया गया। वहीं, माता गौरा को मदुरै से आई खास लाल लहंगे में सजाया गया।
यह भी पढ़ें:-