Breaking India News (इंडिया न्यूज),UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है। लेकिन इसी बीच एक हादसा भी सामने आया है। दरअसल, मैनपुरी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। हां के एक पोलिंग बूथ पर वीरेंद्र कुमार मित्तल नाम के एसडीएम की डयूटी के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बता दें कि एसडीएम नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।
बता दें कि बीते दो साल से जिले में तैनात डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। वे जिले में कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील के एसडीएम भी रह चुके थे।इस समय वे जिलाधिकारी कार्यालय में संबद्घ चल रहे थे। निकाय चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने नामांकन से लेकर जांच, चुनाव चिह्न आवंटन, मतपत्र आवंटन और पोलिंग पार्टियों की रवानगी का भी काम देखा।
वीरवार को सिविल लाइन स्थित अपने घर पर सुबह वे मतदान पूरा कराने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच उन्हें सीने में दर्द हुआ। जिला अस्पताल में उपचार के लिए उन्हें भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। यह जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल पहले से ही बीमार रहते थे। इसके चलते उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। ऐसे में लगातार काम पर बने हुए थे।