India News (इंडिया न्यूज़), Mainpuri Breaking: मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गुरुवार को कस्बा घिरोर के लोग विधूना में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित के दौरान पांच लोग तालाब में डुबकी लगाने के लिए उतर गए। सभी लोग गहराई में चले गए और डूबने लगे। जब उन्हें डूबते हुए देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। युवा तैराकों ने तुरंत एक युवक को बाहर खींच लिया। कुछ देर बाद चार और लोगों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिसमे से तीन की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जिले भर में घरों में रखी भगवान गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण गांव विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने आए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद वहशी डालूपुर निवासी बिजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22), आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ तालाब में उतर गए। नहाते समय सभी लोग तालाब की मध्य गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
शोर के बीच मौजूद युवा तैराक पूल में कूद पड़े। कुछ देर बाद युवक को बाहर निकाल दिया गया। दूसरी ओर, बिजेंद्र, अजय, अतुल और आर्यन को कुछ देर की तलाश के बाद बाहर कर दिया गया। हालत गंभीर देख सभी को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कुछ देर बाद बिजेंद्र शाक्य, अतुल और आर्यन की वहीं मौत हो गई। अजय की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है।