INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी ने करीब पांच लाख रुपये ठग लिए।
ठगी की जानकारी होने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो गाली गलौज करते हुए ब्लॉक कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी छपट्टी निवासी मानसी प्रसाद ने बताया कि वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करती हैं। उसकी शादी के लिए परिजन ने एक वैवाहिक बेवसाइड पर उसकी प्रोफाइल बनाई थी।
इसके बाद 17 अगस्त 2022 उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया। उसने अपना नाम राजवीर सिंह चौहान बताया। अपने परिवार के बारे में जानकारी दी और बताया कि उसे व परिजन को प्रोफाइल पसंद आई। आप उसे व घरवालों को पसंद हैं।
इसके बाद मानसी और युवक के बीच बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान राजवीर ने अपनी समस्याएं बताते हुए कभी मम्मी के ऑपरेशन तो कभी किसी अन्य काम की बात कहते हुए करीब पांच लाख रुपये ले लिए।
शादी का झांसा देकर आरोपी द्वारा उसे इमोशनल ब्लैकमेल किया गया। जब इस बारे में भाई को बताया तो भाई ने उस से बात की। रुपये वापस करने के लिए कहा तो धमकी और गाली गलौज की।
कहा कि अगर शिकायत की तो तुझे व घरवालों को जान से मार देगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
वैवाहिक बेवसाइड पर मानसी प्रसाद की जिस युवक से बातचीत हुई। उसने अपना नाम राजवीर बताया, बताया कि वह रॉ में ऑफिसर है। उसके परिवार में मां के अलावा बहन है। सभी लोगों ने उसे पसंद कर लिया है। अब जल्द से जल्द शादी कर लेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…