India News (इंडिया न्यूज़),Manish kashyap: बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को यूट्यूबर को रिहा किया गया। इस दौरान जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले बाहर ही खड़े रहे और उनका इंतजार करते रहे। बता दे कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले 9 महिने से जेल में ही थे। जेल से रिहा होने का एक वीडियो भी सामने आया है जो यूट्यूबर मनीष कश्यप के प्रशंक ने डाली है। एक्श पर डाली गई इस वीडियो में भारी तादाद में मनीष के फैस नजर आ रहे है। जो उन्हें चारों ओर से घेरे हुए है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव निशाने साधते हुए एक कैप्शन भी लिखा है।
ये मनीष कश्यप के स्वागत का नहीं
तेजस्वी यादव की राजनीतिक पतन का शोर हैये नए बिहार के उदय का शोर है ✊#WelcomeBackManishKashyap
ठोको Repost
आवाज तेजस्वी यादव के कानों में पंहुचे ✍️ pic.twitter.com/NBT3hcdz5U— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) December 23, 2023
जानकारी के अनुसार कश्यप को इस साल मार्च में तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। इस मामले में दक्षिणी राज्य की एक जेल में वह महीनों बंद रहे थे। उसके बाद वह वर्तमान में पटना की बेउर जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है।
ALSO READ:
Exclusive: राम मंदिर उद्घाटन में अखिलेश जाएंगे या नहीं, उन्होंने खुद बताया है
Shani Dev: सर्दियों में रखना है शनिदेव को प्रसन्न, तो कर ले ये काम, नहीं आएंगे जीवन में दुख