होम / Mau : ऊर्जा मंत्री ने की 30.62 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन कर रखी आधार शिला

Mau : ऊर्जा मंत्री ने की 30.62 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन कर रखी आधार शिला

• LAST UPDATED : April 4, 2023

(Energy Minister laid the foundation stone of development works worth 30.62 crores): प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) ने आज मऊ (Mau) जनपद के घोसी तहसील के अंतर्गत कुल 30.62 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

  • भूमि पूजन कर रखी आधार शिला
  • मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री
  • विभिन कार्यक्रमों का किया आयोजन

भूमि पूजन कर रखी आधार शिला

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने आज मऊ जनपद के घोसी तहसील के अंतर्गत कुल 30.62 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इसमें आदर्श नगर पंचायत मधुबन टाउन एरिया में 27 करोड़ रुपए की लागत से मुख्य नाला के निर्माण कार्य तथा 03.62 करोड़ रुपए की लागत से 24 विकास कार्यों के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवम् शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया एवं आधार शिला रखी।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा आज मऊ जनपद के श्री भगवानदास मैरिज हॉल भैरोपुर रोड मधुबन में आयोजित मुख्य नाला निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे थे।

इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। उन्होंने मधुबन चौक एरिया में बरसों से चली आ रही जलभराव व पानी की निकासी जैसी समस्या को दूर करने के लिए यहां के इस मुख्य नाला के निर्माण कार्य को मंजूरी दी।

विभिन कार्यक्रमों का किया आयोजन

इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत घोसी में विभिन – विभिन आयोजनों में भाग लिया। जिसमे बसेरा का निर्माण, आदर्श नगर पंचायत मधुबन में दुबारी तिराहे का सुंदरीकरण का कार्य, नगर पंचायत कोपागंज में कंपोजिट प्राइमरी स्कूल में शौचालय व बाउंड्री वॉल का निर्माण के साथ इस क्षेत्र में सड़कों, नलियों के निर्माण, इंटरलॉकिंग आदि कार्यों को मंजूरी दी।

also read- संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह एवं सीएम योगी, तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox