होम / Jai Bharat Anthem: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर MDH ने रिलीज किया Jai Bharat Anthem, लोगों से मिल रहा काफी स्नेह

Jai Bharat Anthem: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर MDH ने रिलीज किया Jai Bharat Anthem, लोगों से मिल रहा काफी स्नेह

• LAST UPDATED : August 14, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़) Jai Bharat Anthem: जश्न-ए-आजादी की शान में देश भर के लोगों के साथ मिलकर मसालों की जानी-मानी कंपनी MDH ने अपने खास अंदाज में देश के प्रति भाव और श्रद्धा प्रकट किया है। MDH कंपनी की तरफ से ‘जय भारत’ एंथम रिलीज किया गया है। इस एंथम को सुनकर हर भारतीय के चेहरे पर देश के प्रति गहरी भावनाएं उभर आईं। बता दें कि MDH ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारियां पिछले कुछ महीनों से शुरू कर दी थीं, और इस एंथम ने इस उत्साह में चार चांद लगा दिए हैं। इन दिनों हर किसी के चेहरे पर एक अलग उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। अपने देश के लिए स्नेह व्यक्त करने का तरीका अलग-अलग तरीकों में देखा गया है, पर MDH के द्वारा इस गीत की पेशी को काफी प्यार मिल रहा है।

Read More: CM Yogi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बोले CM- ‘अखंड भारत का…’

राजीव गुलाटी ने क्या कहा

MDH की ओर से ‘जय भारत’ एंथम को मशहूर गायक शान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जिसे जनता का खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि MDH के चेयरमैन स्वर्गीय श्री धर्मपाल जी के बेटे राजीव गुलाटी ने अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा कि यह गाना हर भारतीय के मन में देश को विकसित बनाने की प्रेरणा को जागृत करेगा। MDH, महाशिय दी हट्टी के नाम से प्रसिद्ध, एक प्रमुख मसाला निर्माता कंपनी है। जिसके मसाले देश भर में जाने जाते हैं। इसकी स्थापना महाशय धर्मपाल गुलाटी ने की थी और आज के समय में यह देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी है। MDH अपने उच्च गुणवत्ता वाले मसालों के लिए जानी जाती है, जो भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं।

Read More: CM Yogi: विभाजन विभीषिका दिवस पर CM ने कहा- ‘राजनीतिक स्वार्थ के लिए…’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox