India News (इंडिया न्यूज़) Meerut Crime News मेरठ : मेरठ के जली कोठी क्षेत्र के वर्तमान पार्षद और नवनिर्वाचित पार्षद के बीच मारपीट हुई।
आज मेरठ के जली कोठी क्षेत्र के वर्तमान पार्षद और नवनिर्वाचित पार्षद के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पार्टी के लोगों के बीच लाठी डंडे के साथ – साथ पथराव भी हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Meerut, UP | A fight broke out between the Current Councilor & the Newly Elected Councilor of the Jali Kothi area in which stones were pelted. Police reached the spot. Miscreants were identified based on the video, case has been registered against 13 people, others are being… pic.twitter.com/e0JoyE7bZC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2023
फ़िलहाल, मिली सूचना के आधार पर कोठी क्षेत्र के वर्तमान पार्षद जो इस साल निकाय चुनाव में हार गए। जिसके बाद उनके समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने इस साल जीते प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली अंचल अधिकारी अमित राय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है।13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
also read – केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बोले अखिलेश यादव – “अधिकारी बन रहे बीजेपी के पदाधिकारी…