होम / Meerut Accident: सब्जी विक्रेता पर लड़की ने चढ़ाई कार, अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने कब्जे में ली गाड़ी

Meerut Accident: सब्जी विक्रेता पर लड़की ने चढ़ाई कार, अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने कब्जे में ली गाड़ी

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Accident: मेरठ में एक युवती ने सब्जी विक्रेता पर नई कार चढ़ाकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है। युवती गाड़ी चलाकर जा रही थी। तभी सामने से एक सब्जी विक्रेता ठेला लेकर आ रहा था। युवती ने बुरी तरह से सब्जीवाले को टक्कर मारते हुए कार चढ़ा दी। सब्जीवाले को गिराकर घायल करते हुए कार डिवाइडर पर चढ़ गई। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती की है। हजारी के प्याऊ चौराहे के पास युवती ने से सब्जीवाले को घायल कर दिया। संजीव नामक सब्जी विक्रेता सब्जी का ठेला लेकर जा रहा था। सामने से ग्रे कलर की कार तेज रफ्तार से आ रही थी। संजीव कुछ समझ पाता तब तक कार सवार ने सब्जीवाले को टक्कर मारकर कार चढ़ाई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि सब्जी विक्रेता को टक्कर लगने के बाद भी कार रुक नहीं बल्कि डिवाइडर पर चढ़ते हुए कार हजारी के प्याऊ के पास बने मंदिर की दीवार से जाकर रांग साइड पर टकरा गई। सब्जी विक्रेता को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पता चला कि कार को एक युवती चला रही थी। टक्कर मारने के बाद युवती भाग गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।  पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

सब्जी विक्रेता को गंभीर रूप से घयाल

आपको बता दें गाड़ी पर स्वास्तिक बना हुआ है, रिबन लगा है। यहां तक की नंबर प्लेट भी नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे महिला मंदिर में गाड़ी की पूजा कराकर ले जा रही थी। तभी दिनदहाड़े एक्सीडेंट हो गया। वही सब्जी विक्रेता की बेटी पलक ने बताया कि पापा सब्जी का ठेला लेकर हजारी की प्याऊ की तरफ जा रहे थे। तभी एक गाड़ी स्पीड में आई और पापा को टक्कर मार दी। इससे पापा गिर गए, सब्जी का ठेला पलट गया। पापा को काफी चोटें आई हैं। हमारे पड़ोसी ने दुघर्टना होते देखा तो उन्होंने हमें फोन कर बताया। जिस लड़की की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वो फोन नहीं उठा रही है। हमने थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया है। लेकिन हमें इलाज का खर्चा और अपने पूरे नुकसान की भरपाई भी चाहिए। क्योंकि हमारे परिवार का लालन पालन अब किस तरह होगा।

ये भी पढ़ें:- Moradabad Crime: मुरादाबाद में कुछ बदमाशों ने एक घर में की अंधाधुध फायरिंग, 3 गिरफ्तार, जानें पूरी खबर  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox