India News UP (इंडिया न्यूज़), Meerut News: यूपी के मेरठ के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल द्वारा एक छात्रा को मिड डे मील में नॉनवेज खिलाने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है। जब इस घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत एक जांच टीम को स्कूल भेजा। इसके साथ ही, पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बच्चे ने घर पहुंचकर मुंह धोया और पंखे के नीचे जाकर लेट गया। बच्चे के भाई ने परिजनों को सारी बात बताई। मामला जानकर बच्चों के मामा बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे। इस मामले पर स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस तक भी मामला पहुंचा।
Read More: Kannuaj News: कन्नौज दुषकर्म मामले पर CM योगी की पहेली प्रतिक्रिया- ‘कारनामे वही बस हुलिया बदला’
जानकारी के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई कि मिड डे मील में सब्जी आई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने कहा कि सब्जी अच्छी नहीं है और बाजार से नॉनवेज लाने के लिए 100 रुपये दिए। आरोप है कि जब एक छात्र ने नॉनवेज खाने से मना किया, तो उसके भाई को मीट खिलाया गया। घर पहुंचने पर बच्चे ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। दूसरी तरफ इस घटना से प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल साफ इंकार कर रहा है पर BSA की जांच के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। BSA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच जारी रखी है।
Read More: UP News: कौशांबी का अली अब्बास जिंदा है या नहीं? CBI शुरू करेगी जांच