India News (इंडिया न्यूज),Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के प्रकाशक चेतन गर्ग को जबरन ले जाने वाली हापुड़ पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई ने उठाई है। कर्नाटक से डॉ. लक्ष्मीकांत ने एक वीडियो मेरठ के आईजी नचिकेता झा को भेजा है। वीडियो में लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पूरे मामले में हापुड़ पुलिस की लापरवाही बताई है। कहा है कि पुलिस मामले को दबाए नहीं ये मेरठ है यहां ये सब नहीं चलेगा। हापुड़ पुलिस पर मुकदमा होना चाहिए।
वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पीड़ित परिवार ने न्याय मांगा है। कहा है न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा। मृतक मोहित के चाचा ने वीडियो में कहा कि दो लोगों की हत्या के बाद भी पुलिस खामोश है। आरोपी संजीव अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कैंटर चालक को उसी रात हिरासत में ले लिया था। पीड़ित परिवार डॉ. संजीव की स्कार्पियो की टक्कर से स्कूटी के बैलेंस बिगड़कर दुर्घटना का आरोप लगा रहा है उसके लिए स्कार्पियो की फोरेंसिक टीम जांच करेगी। तभी पता चलेगा कि टक्कर हुई थी या नहीं हुई थी।
बता दें कि 27 अप्रैल की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेरठ टीपी नगर थाना क्षेत्र से मोहित पब्लिकशेन के संचालक प्रकाशक चेतन गर्ग को घर में घुसकर जबरन घुसाया। चेतन के पीछे उनकी पत्नी चित्रा, भतीजा मोहित स्कूटी से भागे। हापुड़ जाते वक्त रास्ते में लोहिया नगर के पास स्कूटी कैंटर से टकराई। सड़क दुघर्टना में मोहित, चित्रा की मौत हो गई थी।