India News (इंडिया न्यूज़) DMRC Update नोएडा : DMRC अपने स्टेशनो की संख्या बड़ा रही है।
दरअसल, गाजियाबाद और नोएडा अब सीधे मेट्रो से जुड़ जायेंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ( जीसीए ) के अधिकारिओ ने सोमवार को एक बैठक की जिसमे कहा कि DMRC ने नोएडा के सेक्टर 62 को गाजियाबाद से सीधा जुड़ा जायेगा।
वैशाली मेट्रो स्टेशन को गाजियाबाद से जुड़ने के लिए 6 किमी की संभावित योजना का एक खाका विभाग को सौपा गया है।
बता दे, DMRC ने इससे पहले भी दो बार ऐसी योजनाए चलाई है। DMRC ने इस मेट्रो लाइन का पूरा डिटेल (जीडीए) को सौपा है। अब आगे इसकी कार्रवाई
(जीडीए) के हाथो में है।
रुट फाइनल होने के बाद जीडीए और DMRC दोनों मिल कर जमीन फाइनल करेंगे। जिसके बाद इस रुट का काम शुरू किया जायेगा। इससे पहले भी गाजियाबाद के दो मेट्रो रुट का प्लेन फाइनल किया गया था।
इस रुट में पहला रुट वैशाली से मोहननगर का था।
नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तब का मेट्रो रुट था। लेकिन फिर गाजियाबाद में रैपिड एक्ट का विकल्प आ गया। जिस वजह से यह रुट निरस्त कर दिया गया।
इस नए रुट में ज्ञानखंड, नीतिखंड, इंद्रपुरी और चौथा वैभव खंड शामिल है। इस रुट के जरिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी से CISF , DPS , रामलीला मैदान, नीतिखंड, ज्ञानखंड, राम पर्स्था से होते हुए वैशाली तक जाया जायेगा।
अधिकारीयों के अनुसार इस योजना में लगभग 1500 करोड़ रूपए खर्च होगा। ऐसे पहले DMRC ने 1577 करोड़ की लगत से नोएडा के सेक्टर 62 और साहिबाबाद को जोड़ा था।
Also Read- बीजेपी महिला कार्यकर्त्ता के नाम से अश्लील वीडियो वायरल, बीजेपी पार्षद ने किया यह काम