होम / MI vs LSG IPL Update : मुम्बई के खिलाफ लखनऊ के लिए जीत कितनी जरूरी, जानें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले का रिकोर्ड

MI vs LSG IPL Update : मुम्बई के खिलाफ लखनऊ के लिए जीत कितनी जरूरी, जानें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले का रिकोर्ड

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MI vs LSG IPL Update : IPL 2023 का 63वां मैच आज मुंबई इंडियन (Mumbai Indian) और लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 7:30 बजे शुरू होगा।

  • प्ले ऑफ की लड़ाई
  • हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में अब तक कौन भारी?
  • पिच का मिजाज?
  • दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

प्ले ऑफ की लड़ाई

बता दें, प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज का यह मुकाबला लखनऊ को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि यह मैच मुंबई के लिए भी अहम माना जा रहा है। अंतिम चार में लखनऊ को प्रवेश करना है तो उसे अपने बाकी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।

वहीं मुंबई की टीम 14 अंक के साथ 3वें नंबर पर बनी हुई है। जबकि 13 अंक के साथ लखनऊ की टीम 4वें स्थान पर है। तो देखते है मुंबई और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट के बारे में।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में अब तक कौन भारी?

अगर मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो लखनऊ की टीम मुंबई पर भारी है। इन दोनों टीमों के दरमियान अभी तक 2 मैच खेले गए हैं। जिनमे से दोनों मैच लखनऊ की टीम ने जीता है। वहीं, आंकड़ों से साफ पता चलता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे मुंबई की राह आसान नहीं रहने वाली है।

पिच का मिजाज?

आज लखनऊ का तामपमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जिसके चलते इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में बारिश होती रही है। बता दें, लखनऊ की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। जिस वजह से विकेट लेने के मामले में यहां पर स्पिनर्स उतने कारगर नहीं लेकिन किफायती रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियन (mumbai Indian) की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय. इम्पैक्ट प्लेयर्स- कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, ट्रसिटन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस.

लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम।

also read – अतीक – अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही न्यायिक आयोग के सदस्य पहुँचे सर्किट हाउस, करीब 60 लोगों के न्यायिक बयान होंगे दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox