India News (इंडिया न्यूज़ ) Aakash Dubey Mirzapur News : Mirzapur News “पुरानी कहावत हैं जाको राखे साईया मार सके ना कोई”, ये मिर्जापुर जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के राह कलां हऊदवा गांव में देखने को मिला।
यह घटना संतनगर थाना क्षेत्र के राह कलां हऊदवा गांव के रहने वाले भोला की बेटी रविना का घर से डेढ़ किलोमीटर दूर सिरसी नहर में रविवार को उतराया हुआ शव मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य मनीष को दी।
मनीष ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पुलिस की बात न मानकर परिजन पटेहरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान बेटी रवीना जिंदा हो गई ।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता आकाश दुबे की खबर के मुताबिक पानी मे तैरता मिले शव को देखकर पुलिस वालों को लगा कि युवती मर चुकी है और उन्होंने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने को कहा मगर परिजनों ने कहा कि पहले अस्पताल पहुंचाया जाए।
अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान वह जिंदा हो गयी। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में छाया मातम खुशी में बदल गया।
परिजनों के मुताबिक रवीना के मानसिक हालत ठीक नही थी और वह घर से दो घंटे से लापता थी ग्रामीणों ने सूचना दी की नहर में डूबी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकलवा कर उसे अस्पताल पहुंचाया था । वही गणेश शंकर (फार्मासिस्ट) ने बताया कि अचेत अवस्था में किशोरी आई हुई थी।
नहर में डूब गई थी उसके हार्टबीट को चेक किया तो हार्ट बिट सही चल रहा था। जिसके बाद पेट को पंप किया हार्ट थोड़ा-थोड़ा चलने लगा इसके बाद वह सही हो गयी। एक घंटे इलाज के बाद वह पूर्णता स्वस्थ होने पर छोड़ दिया गया। इस घटना को गांव के लोग चमत्कार मान रहें है जिसका और कह रहे है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…