India News (इंडिया न्यूज़) Mirzapur News मिर्जा़पुर : Mirzapur News जनहित को प्राथमिकता दिया । डीएम जिले को अपना घर मानती रही । डीएम के स्थानांतरण पर जनता की आंखें नम हुई । मिर्जा़पुर जिले में आगमन के साथ ही जन हितकारी कार्यो से जनता की प्रिय बनी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के स्थानांतरण के आदेश से राजनैतिक चर्चा छिड़ गई हैं।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंप कर आदेश रद्द किए जाने की मांग की हैं।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का स्थानांतरण बस्ती के लिए हुआ है। बस्ती के प्रियंका निरंजन को मिर्जा़पुर स्थानान्तरित किया गया है। स्थानांतरण आदेश मीडिया में आने के बाद चंहुओर चर्चा है कि जिलाधिकारी की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग परेशान थे।
जो काम आज़ादी के बाद से अब तक वादों से नही हुआ। वह काम कर्म से डीएम ने कर दिखाया। हलिया के लहुरियादह में पानी पहुंचाने से सफल रही। डीएम के सेवा भाव से एक मुद्दा नेताओं की झोली से फिसल गया।
आजादी के बाद लहुरियादह गांव के ग्रामीणों को पानी पहुंचाने वाली डीएम दिव्या मित्तल ने सदियों की समस्या का निदान खुद जिला प्रशासन की देखरेख में कर दिया। किसी नेता को उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया।
उसी के चलते कुछ लोग खुन्नस खाकर अपनी गणित में लग गए। इस तरह की चर्चा गांव गली और बाजार में किया जा रहा है। स्थानांतरण की खबर से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी भावुक हैं। उन्होंने अनेक बैठक व सभा में मिर्जा़पुर को अपना दूसरा घर और अपने को जिले की बेटी कहा था।
आज उन्होंने अपने स्थानान्तरण के बाद बड़े ही मार्मिक शब्दों में जो कहा वह मिर्जा़पुर से उनके लगाव को स्वतः दर्शाता है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का सार्वजनिक संदेश रहा कि मेरा स्थानांतरण बस्ती हो गया है। आप सभी ने इतना प्यार मुझे दिया है कि आज जाने से पूर्व मेरी आंखें नम और हृदय अभीभूत है। मिर्जा़पुर को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।
अपनी आत्मा का एक टुकड़ा यहीं पर छोड़ कर जाऊंगी। माता से प्रार्थना है कि आप लोग निरंतर प्रगति करते रहें । मिर्जा़पुर का नाम बहुत ऊंचा होकर पूरी दुनिया में चमके। उन्होंने लोगों से सम्पर्क में रहने के लिए अपना सम्पर्क सूत्र सार्वजनिक किया हैं। उनका यह अंदाज कुछ नेताओं के लिए चुभन जैसा होगा पर मिर्जा़पुर के सामान्य जन ने इसका स्वागत किया है।