नोएडा : दिल्ली में हुई अंजलि हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस भी सतर्क हो गई है. शहर शहर निगरानी रखी जा रही है. वही बड़े शहरों में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. नोएडा सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा विकास प्रधिकरण ने सतर्कता बढ़ा दी है. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हु्ए तीसरी आंस से निगरानी रखी जा रही है.
सीईओ माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के तमाम जगहों पर 1300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं साथ ही तमाम जगहों पर एसओएस इमरजेंसी बॉक्स लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर शहर में जगह जगह एसओएस बटन लगाए गए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके.
UP | Noida Authority has installed 1300 cameras, SOS emergency boxes & other equipment at around 150 locations in the city. SOS buttons have been installed so that information can be given to police immediately in case of emergency: Ritu Maheshwari, CEO, Noida Authority (05.01) pic.twitter.com/vN1bJlmWQf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
दिल्ली में हुई घटना के बाद से पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. यही कारण है कि ऋतु माहेश्वरी ने बड़ा फैसला लेते हुए सुरक्षा पर जोर दिया है. सभी जगहों पर प्रॉपर तरीके से नजर रखी जा रही है.
यूपी के बांदा में पिछले दिनो दिल्ली के अंजली हत्याकंड के जैसे एक घटना आई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- Weather Update; ठंड को लेकर क्या है IMD का पूर्वानुमान, यूपी के कई शहरों में रिकार्ड तोड़ रहा पारा