होम / UP Weather : यूपी में एक बार फिर हुआ मानसून सक्रिय, अगले 7 दिनों तक कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की संभावना

UP Weather : यूपी में एक बार फिर हुआ मानसून सक्रिय, अगले 7 दिनों तक कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की संभावना

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज) Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow: भीषण गर्मी पड़ने के चलते कई स्कूलों में बच्चे बेहोश हो गए, तो कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई। जिसको देखते हुए राजधानी में मंगलवार को स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा तराई वाले इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में सुबह से ही तेज बारिश होने की वजह से जलभराव हो गया है। साथ ही कुछ जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है।

भीषण गर्मी के चलते स्कूल के समय में किया गया परिवर्तन

इंडिया न्यूज संवाददाता अरुण कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम में नमी होने व तेज धूप निकलने के कारण गर्मी से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रमुख शहरों का तापमान

राजधानी में मंगलवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा। परंतु दोपहर बाद बादलों की आवाजाही जारी रही तथा तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं। जिससे अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लखनऊ में बुधवार को सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

‘उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है’

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में आगामी 7 दिनों तक कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी रहेगी। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा तराई वाले इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय होगा और राजधानी लखनऊ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरीदाबाद, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read more: बाइक चुराकर भाग रहे अज्ञात चोरों को पकड़ाना युवक को पड़ा भारी, चोरों ने नुकीली चीज़ से हमला कर किया घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox