India News UP (इंडिया न्यूज़), Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। गुरुवार को बांदा जेल में उसे हार्ट अटैक आया। मुख्तार की मौत के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कई नेताओं ने मौत पर सवाल उठाए। कुछ ने तो प्रशासन पर भी सवाल उठा दिया। ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
Umar Ansari, Mukhtar Ansari’s son writes a letter to DM Banda seeking postmortem of Mukhtar Ansari by panel of doctors from AIIMS Delhi. pic.twitter.com/h3PWgO5ejp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 29, 2024
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने डीएम बांदा को पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी का दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।”
ये भी पढ़ें :