India News UP (इंडिया न्यूज़),Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी और उम्र कैद का सजायाफ्ता मुख्तार अंसारी को सुपुर्द कर खाक कर दिया गया। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत को किसी भी दल ने अलग होकर राजनीतिक रूप देने में कई पार्टी पिछे नहीं। जाहिर है मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में एक खास वोट बैंक है जिस पर सबकी नजर है।
मुख्तार अंसारी की मौत को साजिश बताने वाले विभिन्न दलों के बयान आते रहते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार की मौत पर सबसे पहले दुख जताने के बाद सपा से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहल की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर कल इस बात का जिक्र किया था।
सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य आज माफिया मुख्तार अंसारी के घर पर पहुंच रहे है। आज ही स्वामी ने अपनी पार्टी आरएसएसपी के लोकसभा के दो प्रत्याशी की घोषणा की है। जिसमें एक उम्मीदवार वो खुद है।
ALSO READ: Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत आकर की एक और गलती, दोबारा बढ़ीं मुश्किलें
UP News: सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा! फटा सिलेंडर, कई लोगों की मौत