होम / Mumbai Train Firing: बड़ी खबर! मुंबई के बोरीवली ट्रेन में हुए गोलीकाण्ड को अंजाम देने वाला सिपाही निकला हाथरस का रहने वाला

Mumbai Train Firing: बड़ी खबर! मुंबई के बोरीवली ट्रेन में हुए गोलीकाण्ड को अंजाम देने वाला सिपाही निकला हाथरस का रहने वाला

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Train Firing: ब्रेकिंग हाथरस। मुंबई के बोरीवली ट्रेन में हुए गोलीकाण्ड को अंजाम देने वाला सिपाही निकला हाथरस का रहने वाला।

  • जयपुर से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 12956 में आरपीएफ सिपाही ने अपने ही एएसआई पर चलाई थी गोली।
  • गोलीबारी में आरपीएफ के एएसआई और तीन यात्रियों की मौके पर हुई मौत।
  • बोरीवली – मीरा रोड स्टेशन की घटना, एक्सप्रेस ट्रेन B5 कोच में हुई गोलीबारी।
  • गुजरात आरपीएफ के जवान बताये जाते हैं दोनों, पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • वहीं आरोपी चेतन नामक सिपाही हाथरस जिले गाँव मीतई का रहने वाला है जो गुजरात आरपीएफ में पोस्ट था।
  • हाथरस के गांव मीतई में रहने वाले ताऊ ओमकार सिंह ने इंडिया न्यूज़ को बताया।
  • चेतन के पिता भी आरपीएफ में नौकरी करते थे जिनकी मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में उनकी जगह पर नौकरी मिली थी।
  • ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर उसका अपने स्टाफ में विवाद चल रहा था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था परिजनों के द्वारा उसका उपचार भी कराया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी उसके पैतृक गाँव मीतई में पहुंची तो उसके घर पर गांव के लोगों का तांता लग गया और सभी लोग इस घटना से हतप्रभ नजर आ रहे हैं।

Also Read: Tomato Prices: एक बार फिर टमाटर बिगाड़ेंगे किचन का स्वाद, सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर, यहां देखिए…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox