इंडिया न्यूज: (Big accident on Mussoorie-Dehradun highway): मसूरी-देहरादून रूट पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए और उन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक दो लोगों की मौत भी हो गई है। पुलिस, फायर सर्विस टीम और एंबुलेंस मौके पर वहां पहुच गई।
जिसके बाद मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी बस में चालक समेत 22 लोग सवार थे। हादसे में सभी यात्री घायल हो गए और उन्हें बचा लिया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। वहीं खाई से घायलों को बाहर निकालने में पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग जुटे गऐ है।
बता दें की जानकारी के अनुसार बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। जहां बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे बाद हुआ। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरे, लेकिन राहत-बचाव कार्य में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला।
बता दें की घायलों की मदद के लिए के लिए 108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही। वहीं हादसे की खबर से मसूरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया।