होम / Mussoorie-Dehradun News: मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर हादसा, ब्रेक फेल होने से 40 सवारियों को ले जा रही रोडवेज बस में मची चीख की पुकार

Mussoorie-Dehradun News: मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर हादसा, ब्रेक फेल होने से 40 सवारियों को ले जा रही रोडवेज बस में मची चीख की पुकार

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mussoorie-Dehradun News: बुधवार को  उत्तराखंड परिवहन निगम की बस एक बार फिर लोगों के लिए आफत बन गई। दरअसल,  यह बस सवारी को लेकर मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी और उसी वक़्त बस का प्रेशर लीक होने की वजह से ब्रेक पैडल अंदर घुस गया। बस के ड्राइवर ने किसी तरह से गियर को नीचे किया और बस को लिंक रोड की ओर ले जाकर पहाड़ से टकरा दिया।

बाल-बाल बची 40 लोगों की जान

बस में बैठें 40 लोगों की जान बाल-बाल बची। बस ने ड्राइवर  धीरज मुनि शाह ने बताया कि तभी बस का ब्रेक प्रेशर बस स्टैंड से करीब 100 मीटर आगे लीक हो गया था। जिस वजह से ब्रेक पैडल अंदर चला गया और ब्रेक लगाने बंद हो गया। अगर बस के ड्राइवर ने मैं समझदारी से काम नहीं लिया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

खराब बस चला कर यात्रियों की जान पर जोखिम

मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी रूट पर पुरानी और खराब बसें चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है। अगर इसे नहीं रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  Baba Neem Karoli: जब बाबा नीम करौली को टिकट न होने की वजह से उतार दिया था ट्रेन से नीचे, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई थी ट्रेन

 Uttarakhand High Court: पर्यटक सीजन में नैनीताल में वाहनों की भीड़ से ट्रैफिक जाम को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कही ये बात

Uttarakhand News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगानें के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox