India News UP (इंडिया न्यूज़),Mussoorie News: मसूरी हाथी पांव किमाड़ी रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पर जुट गई। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त हाथी पांव से देहरादून की ओर टैक्सी का में सवार पांच लोग देहरादून की ओर जा रहे थे कि हाथीपाव से एक किलोमीटर आगे किमाडी मार्ग पर कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
गनीमत रही कि कार पेड़ से टकरा गई और वहीं पर रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार में बैठे सभी पांचो लोगों को मामूली चोट आई है जिनका उपचार 108 एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा किया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि सोमवार कह सुबह के समय हाथी पांव किमाडी मार्ग पर कार एचआर 55 एडी 4795 अचानक से अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिरी। कार में सवार परमजीत सिंह पुत्र बलवान उम्र 24 वर्ष, रविंद्र पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26 वर्ष, रवि पुत्र सत्यवान उम्र 26 वर्ष, सतीश पुत्र सुभाष उम्र 26 वषर्, योगेश पुत्र सीताराम उम्र 29 वर्ष निवासी रामगढ़ तहसील गलवाना जिला सोनीपत हरियाणा को हल्की चोट आई है।
ALSO READ: UP News: गाड़ी में बजाया हूटर या प्रेशर हॉर्न तो खैर नहीं, CM Yogi ने दिया ऑर्डर तो एक्शन में पुलिस
उन्होंने कहा कार पेड़ से टकराकर पेड़ पर जाकर रुक गई। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है पांचो लोगों को हल्की चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
ALSO READ: अकबर अपने सिपाहियों को कितनी सैलरी देता था?