India News (इंडिया न्यूज़), Mussoorie News: मसूरी में हादसों का सिलसिला जारी है, जिसके तहत मसूरी देहरादून रोड पर मैगी प्वाइंट के पास एक डपंर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। वही डडंपर द्वारा दो वहानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। डंपर के सडक के बीचों बीच पलटने से यातायात बाधित हो गया। जिससे सड़क के दोनो ओर वहानों की कतार लग गई। जिससे लोगो को भारी परेषानी का सामना करना पडा।
बताया जा रहा है कि डंपर मसूरी से सामान खाली करके वापस देहरादून की ओर जा रहा था, कि मैगी वइंट के पास डंपर अचानक से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक कार और एक छोटे हाथी को मारता हुआ पलट गया। वही डंपर चालक को गंभीर चोट आई है। जिसको नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की सुचना मिलते ही कोठालगेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। कोठाल गेट चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में घायल डंपर चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि डंपर की चपेट एक कार क्षतिग्रस्त हो गई वी एक छोटा हाथी को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि डंपर चालक काफी तेज गति में था। जिस वजह से वह मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही जो कारों को टक्कर मारते हुए पलट गया उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना में जनहानि नहीं हुई है। उन्होने बताया कि क्रेन के माध्यम से डंपर को सड़क किनारे करके सीधा किया गया और यातायात को व्यवस्थित किया गया ।उन्होंने बताया कि डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है। वह जिन लोगो के वाहन क्षतिग्रस्त हुई है। उनके द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 वर्शिय चालक नादिर अहमद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह मसूरी सामान छोड़ने के लिए आया था।
ये भी पढ़ें:- International Yoga Day 2023: उत्तराखंड में सीएम धामी, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया योग, देखें कुछ तस्वीरें..
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…