India News (इंडिया न्यूज़), Mussoorie Road Accident: देहरादून ओल्ड मसूरी रोड के पास एक हादसा हुआ है। देहरादून ओल्ड मसूरी मार्ग पर 1 युवक का शव खाई में मिला। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को दोनों युवक खाई में मिले। जबकि सड़क पर 4 पहिया वाहन खड़ा था। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
शुक्रवार सुबह देहरादून कंट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 2 युवक खाई में गिर गए। जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इसके बाद एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरी और युवकों तक पहुंची। इसमें से 1 युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। घायल को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
युवकों की पहचान में 30 वर्षीय कपिल चौधरी पुत्र ब्रजपाल, निवासी सुभाष नगर बणत शामली के तौर पर हुई है जो घायल बताया गया है। वहीं 35 वर्षीय विनीत चौधरी पुत्र बिल्लू, निवासी सुभाष नगर बणत शामली की मृत्यु की खबर है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…