(Court acquits former BJP MLA Sangeet Som): यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता व जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम कोर्ट पहुंचे।
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता व जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम बुधवार को साल 2009 के एक मामले में कोर्ट में पेश हुए।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट मयंक जायसवाल ने पूर्व विधायक संगीत सोम को बरी कर दिया है। जबकि उनके तीन प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डो को दो-दो साल की सजा सुनाई है।
दरअसल, यह मामला साल 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान का है। जब समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े पूर्व विधायक संगीत सोम अपने काफिले के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक से जा रहे थे।
इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर विधायक और विधायक के सिक्योरिटी गार्डों के साथ तत्कालीन पीएसआई हरमीत सिंह से जबरदस्त कहा सुनी हो गई थी।
जिसके बाद पीएसआई हरमीत सिंह ने पूर्व विधायक संगीत सोम और उसके तीन अन्य सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ धारा 147, 148, 353 और 188 में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसकी सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी। इस केस के जज मयंक जयसवाल है। आज केस के सुनवाई की तारीख थी। जिसमें पूर्व विधायक संगीत सोम स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।
जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद जिसमें वर्तमान में टीआई हरमीत सिंह के बयान के आधार पर पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट ने बरी कर दिया। जबकि उसके तीन सिक्योरिटी गार्डों को दो-दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने तीनों सुरक्षा गार्डों को जमानत पर रिहा कर दिया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…