India News (इंडिया न्यूज़) Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में लंबे समय के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की कुंभकर्णी नींद टूटी है।
जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर विकास पुराधिकरण के अधिकारियों द्वारा मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी थाना सिविल लाइन और नगर कोतवाली क्षेत्र में 26 स्थान पर काटी जा रही अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं।
पुलिस ने अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में काफी समय से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की निष्क्रियता के चलते भू माफिया सक्रिय थे।
जिसके चलते अनेक स्थानों पर भूमाफिया ओने पौने दामों में किसानों से जमीन खरीद कर अवैध कॉलोनी बसाने का काम कर रहे थे जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में सैकड़ों अवैध कालोनियां काटी जा चुकी है।
जबकि मुजफ्फरनगर में दर्जनों कालोनिया ऐसी है जो मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से पंजीकृत है। मगर उनके विकास को लेकर भी विकास प्राधिकरण ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहा था। वही मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ काटी जा रही अवैध कॉलोनी की वजह से अप्रूव्ड कालोनियों पर भी संकट के बादल छाए रहते हैं। शहर में चारों ओर काटी जा रही।
अवैध कॉलोनी पर जिला प्रशासन की नजर पड़ने के बाद अब जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार 26 स्थानों पर काटी जा रही अवैध कालोनियों के मालिकों पर थाना नई मंडी कोतवाली, थाना नगर कोतवाली और थाना सिविल लाइन में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
Also Read – Firozabad News : अवैध कॉलोनी पर दौड़ा बाबा का बुलडोजर , कई कॉलोनी हुई ध्वस्त