होम / Muzaffarnagar : बालाजी जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भारी पुलिस फोर्स तैनात

Muzaffarnagar : बालाजी जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भारी पुलिस फोर्स तैनात

• LAST UPDATED : April 6, 2023

(Shobha Yatra started on Balaji birth anniversary): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बालाजी जन्मोत्सव (Balaji birth anniversary) पर निकाली जाने वाली उत्तर भारत की विशाल शोभायात्रा शुरू हो चुकी है।

  • शोभायात्रा का क्या है रूट
  • यूपी सरकार के मंत्री ने की शोभायात्रा की शुभारंभ
  • हाथों से खींचा जा रहा शोभायात्रा

शोभायात्रा का क्या है रूट

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बालाजी जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली उत्तर भारत की विशाल शोभायात्रा शुरू हो चुकी है। यह शोभायात्रा मुजफ्फरनगर शहर के विभिन्न स्तर से होती हुई वापस बालाजी मंदिर पहुंचेगी।

इस शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस यात्रा में भीड़ को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात किया गया है।

यूपी सरकार के मंत्री ने की शोभायात्रा की शुभारंभ

पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित बालाजी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया है। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद है।

हाथों से खींचा जा रहा शोभायात्रा

इस शोभा यात्रा में 11 बड़े बैंड और 2 दर्जन से भी ज्यादा बड़ी-बड़ी झांकियां लगाई लगी है। इसके अलावा लोकल की अन्य छोटी-छोटी झांकियां भी शामिल है। भगवान बालाजी का राज भक्तों के द्वारा हाथों से खींचा जा रहा है।

also read- UP में बड़े स्तर पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का किया गया तबादला, देखिए लिस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox